Skip to main content

Featured

अजमेर में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

 दिसंबर 2017 में अजमेर जिले के बाहरी इलाके में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और हादसे की वजह तेज रफ्तार को बताया। यह हादसा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की अवहेलना को लेकर फिर से चर्चा में आया। पुलिस ने हादसे की जांच में चालक की लापरवाही की बात स्वीकार की और उसने ड्राइविंग नियमों का पालन करने का संदेश दिया।

अजमेर न्यूज़: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 13 को

 

अजमेर।  राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष  सांवर लाल जाट आगामी 13 जून मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना, दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण योजना एवं महानरेेगा योजना अन्तर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा तथा अन्य विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।